Chinmayanand को SIT ने किया Arrest,यौन शोषण के आरोप में Shahjahanpur से गिरफ्तारी | वनइंडिया हिंदी

2019-09-20 287

Prime Minister Narendra Modi and US President Donald Trump will share the stage together at the 'Howdy Modi' event on Sunday ... This event will be held in Houston, Texas. This program will be addressed by Prime Minister Narendra Modi, where more than 50 thousand people of Indian community will be involved. Meanwhile, the US President has indicated that he may make some big announcements at the mega rally in Houston.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप रविवार को 'हाउडी मोदी' इवेंट में एक साथ मंच साझा करेंगे...ये कार्यक्रम टेक्सास के ह्यूस्टन में होने होगा. इस कार्यक्रम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे, जहां 50 हजार से अधिक भारतीय समुदाय के लोग शामिल होंगे.दोनों देशों के लोग उस पल का इंतजार कर रहे हैं जब दुनिया में पहली बार दो बड़े लोकतांत्रिक देशों के नेता एकसाथ रैली करेंगे। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति ने संकेत दिए हैं कि वह ह्यूस्टन में होने वाली मेगा रैली में कुछ बड़े ऐलान कर सकते हैं। आपको बता दें कि इस कार्यक्रम में 50 हजार से ज्यादा भारतीय समुदाय के लोग शामिल होंगे। अमेरिका और भारत के नेताओं की यह गर्मजोशी ऐसे समय में देखने को मिलेगी जब पाकिस्तान कश्मीर पर झूठ फैलाने में जुटा है। पाक पीएम इमरान खान कश्मीर पर अमेरिका से भी मदद मांग चुके हैं पर यह दोस्ती उन्हें और बेचैन कर देगी।

#HowdyModi #DonaldTrump #PMModi